Lucknow University BEd Syllabus

Lucknow University BEd Syllabus is live now. बी॰एड॰ First में 4, Second में 5, Third sem में 3 व चौथे समेस्टर में सिर्फ एक प्रश्न पत्र की परीक्षा देनी है। पहले व चौथे समेस्टर में 400 अंक का तथा दूसरे और तीसरे semester में 500 अंक का मूल्यांकन होना है। चारों समेस्टर में कुल मिलाकर 1800 अंक का अंकपत्र तैयार होगा। प्रथम दोनो ही समेस्टर में चतुर्थ प्रश्न पत्र optional है अर्थात् चतुर्थ प्रश्न पत्र विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार चुन सकता है। ठीक उसी प्रकार तृतीय और चतुर्थ Semester में Field Work निर्धारित है। प्रत्येक Semester में निर्धारित Paper के नाम व उसके Syllabus की जानकारी आगे इसी पोस्ट में दी गयी है।

Lucknow University BEd Syllabus

Lucknow University Logo
University NameUniversity of Lucknow
LocationLucknow U.P.
TypeState University
Course NameBatchelor of Education (बी एड)
Exam CycleAnnual
Post NameLucknow University BEd Syllabus
CategorySyllabus

Lucknow University BEd 1st Semester Syllabus

बी॰एड॰ First Semester में कुल तीन प्रश्न पत्र 80-80 अंक के तथा चौथा प्रश्न पत्र 40 अंक का निर्धारित हैं, जिनकी परीक्षा होनी है। इस तरह कुल 280 अंक की लिखित परीक्षा होगी तथा शेष 120 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होता है। प्रथम प्रश्न पत्र बहुत ही बड़ा तथा कठिन लगेगा यदि ज़्यादा मेहनत नही की। ध्यान दे नीचे दी गयी सारणी से वैकल्पिक पेपर के रूप में आपको कौन सा पेपर पढ़ना है ये आपका विद्यालय निर्धारित करेगा। Lucknow University BEd Syllabus के जिस प्रश्न पत्र के Syllabus की जानकारी लेनी हो उस प्रश्न पत्र पर क्लिक करें।

PaperPaper NameMarks
Paper 1Philosophical and Sociological Perspective of Education80+20
Paper 2Psychological Perspective of Education80+20
Paper 3शिक्षा के तकनीकी परिप्रेक्ष्य80+20
Optional Paper– Value and Peace Education
– Innovations in Education
– Understanding disciplines
– Reading and Reflecting on Texts
– Education for Well-Being
– Understanding Self
40+10
Practicum– Educational Psychology Practical50
Total———————-400

Lucknow University BEd 2nd Semester Syllabus

बी॰एड॰ द्वितीय Semester में कुल चार प्रश्न पत्र 80-80 अंक के तथा पाँचवा प्रश्न पत्र 40 अंक का निर्धारित हैं, जिनकी परीक्षा होनी है। इस तरह कुल 360 अंक की लिखित परीक्षा होगी तथा शेष 140 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होता है। प्रथम दो प्रश्न पत्र विषय शिक्षण से होंगे जोकि आपकी सुविधा के अनुसार graduation के विषयों में से होंगे। ध्यान दे नीचे दी गयी सारणी से वैकल्पिक पेपर के रूप में आपको कौन सा पेपर पढ़ना है ये आपका विद्यालय निर्धारित करेगा। Lucknow University BEd Syllabus जिस प्रश्न पत्र का चाहिए हो उस प्रश्न पत्र पर क्लिक करें।

PaperPaper NameMarks
Paper 1Pedagogy of School Subject 180+20
Paper 2Pedagogy of School Subject 280+20
Paper 3समावेशी शिक्षा80+20
Paper 4School Management and Hygiene80+20
Optional PaperEnvironmental Education
– Computer Education
– Gender Issues and Human Rights Education
– Education for Happiness
– Comparative Education
– Life Long Learning
40+10
Practicum– Review of one textbook in each teaching subject
– Skill-based simulation teaching lessons- 10 Lessons
20+30
Total———————-500

Lucknow University BEd 3rd Semester Syllabus

Lucknow University BEd Syllabus के तृतीय समेस्टर में 80-80 अंक के तीन प्रश्न पत्र की परीक्षा होती है तथा 200 की चार सप्ताह की teaching प्रैक्टिस होती है। तीसरा प्रश्न पत्र शैक्षिक नेतृत्व से सम्बंधित है जोकि बहुत ही रुचिकर लगेगा। 3rd Semester के जिस किसी भी प्रश्न पत्र का Syllabus देखना हो उस पर क्लिक करें।

PaperPaper NameMarks
Paper 1Measurement and Evaluation in Education80+20
Paper 2Theoretical Foundations of Curriculum80+20
Paper 3Guidance and Counselling80+20
Field WorkFour weeks of practice in teaching200
Total———————-500

Lucknow University BEd 4th Semester Syllabus

चतुर्थ sem में केवल एक प्रश्न पत्र 80 अंक की परीक्षा तथा 200 अंक की इंटर्न्शिप होनी है। निर्धारित प्रश्न पत्र अति सरल व तथ्यात्मक होगा, इसमें भारतीय शिक्षा का विकास किस प्रकार हुआ से सम्बंधित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम है। 4th Semester के इस प्रश्न पत्र के पाठ्यक्रम को पढ़ने के लिए इसके प्रश्न पत्र पर क्लिक करें।

PaperPaper NameMarks
Paper 1Contemporary India and Education80+20
PracticumInternship – 16 weeks200
Field WorkComprehensive Viva-Voce (Based on complete B.Ed. course)100
Total———————-400

How to download Lucknow University BEd Syllabus

It is very easy to download the Lucknow University BEd Syllabus. Please follow the following steps to download the syllabus.

Open Official Website

The official website of Lucknow University is https://www.lkouniv.ac.in/en

Find Syllabus

Find Syllabus

Lucknow University BEd Syllabus को डाउनलोड करने के लिए Header मेनू ACADEMICS > Departments at a Glance > Syllabus पर क्लिक करें। जोकि deparments का पेज ओपन करेगा।

Find Faculty of Education

Faculty of Education

जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है Department of Education पंक्ति में view पर क्लिक करें। जो कि आपको एक नए पेज पर ले जाएगा उस पेज में B. Ed. Syllabus w.e.f 2017 विकल्प का चयन करें। Lucknow University BEd Syllabus डाउनलोड हो जाएगा।

guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments