3 अप्रैल 1931
भानपुरा गाँव जिला मंदसौर मध्य प्रदेश
15 नवम्बर 2021
सुख सम्पतराय
मन्नू भंडारी एक भारतीय लेखक है जो विशेषतः 1950 से 1960 के बीच अपने अपने कार्यो के लिए जानी जाती थी। सबसे ज्यादा वह अपने दो उपन्यासों के लिए प्रसिद्ध थी। पहला आपका बंटी और दूसरा महाभोज। मन्नू भंडारी ने कहानी और उपन्यास दोनों विधाओं में कलम चलाई है।
इनकी 'यही सच है' कृति पर आधारित 'रजनीगंधा फ़िल्म' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी।