कक्षा 12 हिंदी

कक्षा 12 हिंदी Question Bank को एक विशेष रूप से इंटरमीडिएट के ऐसे विद्यार्थियों के लिए रचित किया गया है, जो कम समय में अधिक से अधिक नंबर लाना चाहते हैं। वास्तव में हमारे लिए यह असीम गौरव का विषय है कि अपनी विशिष्ट शैली, गुणवत्ता एवं उपयोगिता के आधार पर इस श्रृंखला ने सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए सफलता के उत्कृष्ट प्रतिमान स्थापित किये हैं।

कक्षा 12 हिंदी

हिंदीबाग का कक्षा 12 हिंदी Question Bank यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के आधुनिक तरीकों से अवगत कराएँगा। कक्षा 12 हिंदी Question Bank स्वयं को अन्य Study Material से पृथक करता है। इसकी मुख्य विशेषताएँ निम्न प्रकार है-

  • प्रश्नवार अध्ययन – क्रम से प्रत्येक प्रश्न का अध्ययन करते जाना ही इस Question Bank श्रंखला को और अधिक विशेष बनाता है। विद्यार्थियों से यही उम्मीद की जाती है कि जब तक पहला प्रश्न तैयार ना हो जाए पहले प्रश्न में अच्छे अंक ना आने लगे तब तक अगले प्रश्न पर ना जाएं। यदि प्रश्न नहीं तैयार हो रहा है तो उसे कहीं से भी तैयार करके कक्षा 12 हिंदी क्वेश्चन बैंक से प्रश्न अभ्यास करें।
  • महत्त्वपूर्ण बिन्दु एवं परिभाषाएँ – यहां आपको प्रत्येक प्रश्न से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु एवं परिभाषाएं दी गई हैं, जिसकी सहायता से विद्यार्थी उस अध्याय की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उस अध्याय का रिवीजन भी कर सकेंगे। इस प्रकार कक्षा 12 हिंदी का रिवीजन Study Material अन्य किसी Online Question Banks में उपलब्ध नहीं है।
  • पाठ का सार – पाठ के सार की मुख्य विशेषता यह है कि यदि आप केवल इसे भी याद रख पाते हैं तो भी आप कक्षा 12 हिंदी परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी बहुविकल्पीय, अतिलघु उत्तरीय व लघु उत्तरीय आदि प्रश्नों के उत्तर लिखने में सम्पूर्ण रूप से सफल होंगे।
  • महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन – कक्षा 12 हिंदी Question Bank के प्रत्येक अध्याय में बोर्ड परीक्षा के प्रश्न व परीक्षा के लिए अन्य सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को संकलित किया गया है। प्रश्नों का चुनाव करते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है कि सभी प्रश्न नवीन परीक्षा पैटर्न व पाठ्यक्रम के अनुसार हों।
  • प्रश्नों का सम्पूर्ण उत्तरहिंदीबाग के Question Bank में सभी प्रश्नों के एकदम सटीक उत्तर दिए गए हैं, जिन्हें पढ़कर व समझकर विद्यार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले लगभग सभी प्रश्नों के आसानी से उत्तर दे पाएँगे। जिसके प्रश्नों के उत्तर में शब्द सीमा का पालन किया गया है। ध्यान दें सभी विषयों में प्रत्येक प्रकार के प्रश्नों के लिए एक शब्द सीमा नियत होती है, जिसके अन्तर्गत ही प्रश्न का उत्तर देना होता है।
  • 2023 की परीक्षा के लिए 5 मॉडल पेपर्स – कक्षा 12 हिंदी Question Banks के अन्त में नवीनतम परीक्षा पैटर्न व पाठ्यक्रम पर आधारित 3 मॉडल पेपर्स दिए गए हैं, जो विद्यार्थियों को परीक्षा का सम्पूर्ण रूप से अभ्यास कराने में सक्षम हैं।

इस शृंखला की एक अद्वितीय विशेषता यह है कि इसके प्रत्येक अध्याय में बोर्ड की सन् 2022 व उससे पूर्व के कई वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों व उनके उत्तरों को यथास्थान समाहित किया गया है जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरूप के साथ ही उनके उत्तरों को सुव्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करने की विधा का ज्ञान व अभ्यास हो सके।

कक्षा 12 हिंदी (खण्ड क)

कक्षा 12 हिंदी खण्ड क के अंतर्गत गद्य, पद्य, कहानी तथा खंडकाव्य से कुल 7 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए कुल 50 अंक निर्धारित हैं।

प्रश्न न॰Topicअंक
1हिंदी गद्य साहित्य का इतिहास5
2हिंदी काव्य साहित्य का इतिहास5
3निर्धारित गद्यांश से 5 प्रश्न10
4निर्धारित पद्यांश से 5 प्रश्न10
5लेखक का जीवन परिचय
कवि का जीवन परिचय
5
5
6निर्धारित कहानियों का सारांश एवं उद्देश्य5
7निर्धारित खण्डकाव्य की कथावस्तु एवं प्रमुख पात्रों का चरित्र चित्रण5
कुल अंक50

कक्षा 12 हिंदी (खण्ड-ख)

हिंदी खण्ड ख भी कुल 50 अंक का है, जिसमें हिंदी व्याकरण से कुल 7 प्रश्न पूछे पूछे जाते हैं। यदि आप पहले से हिंदी को बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ते आ रहे है तो इस खण्ड में नम्बर लाने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत नही करनी है। बस इतना याद रखना है कि कक्षा 12 में उच्च स्तर के उत्तर लिखने हैं जैसे कि निबंध। कक्षा 12 के विद्यार्थी के निबंध में कक्षा 6 के विद्यार्थी से अधिक गहराई होनी चाहिए।

प्रश्न न॰Topicअंक
8संस्कृत गद्य का संदर्भ सहित हिंदी में अनुवाद
संस्कृत पद्य का संदर्भ सहित हिंदी में अनुवाद
7
7
9लोकोक्ति एवं मुहावरों के अर्थ व वाक्य प्रयोग2
10संधि विच्छेद
संस्कृत शब्दों में विभक्ति व वचन की पहचान
3
2
11शब्दों में सूक्ष्म अंतर
अनेकार्थी शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
वाक्यों में त्रुटिमार्जन
2
2
2
2
12रस
अलंकार
छंद
2
2
2
13पत्र लेखन6
14निबंध9
कुल अंक50

कक्षा 12 हिंदी Question Bank के वर्तमान संस्करण में हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद संशोधन की आवश्यकतायें सम्भाव्य हैं, जिसके लिए प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों के सुझाव सादर आमन्त्रित हैं।






    This form uses Akismet to reduce spam. Learn how your data is processed.

    Course Content

    Expand All
    प्रश्न 1 - 5 अंक
    प्रश्न 2 - 5 अंक
    प्रश्न 3 - 10 अंक
    प्रश्न 4 - 10 अंक
    प्रश्न 5 - 10 अंक (5+5)
    प्रश्न 6 - 5 अंक
    प्रश्न 7 - 5 अंक
    प्रश्न 8 - 14 अंक (7+7)
    प्रश्न 9 - 2 अंक
    प्रश्न 10 - 5 अंक (3+2)
    प्रश्न 11 - 8 अंक (2+2+2+2)
    प्रश्न 12 - 6 अंक (2+2+2)
    प्रश्न 13 - 6 अंक
    प्रश्न 14 - 9 अंक