7 अगस्त 1904
ग्राम खेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश भारत
27 जुलाई 1967
साहित्य अकादमी पुरस्कार
वासुदेव शरण अग्रवाल जी हिन्दी साहित्य में निबन्धकार के रुप में प्रसिद्ध है। इन्होंने अपना पूरा जीवन साहित्यिक रचनाओं को संस्कृत और हिन्दी में लिखने में व्यतीत किया। हिन्दी मे रचनाएँ लिखने के बाद उन्हे संस्कृत मे निबंध, ग्रन्थ, अध्याय और अनुवाद लिखने का शौक था। इन्होंने अपनी कई प्रचलित कविताओं को संस्कृत में अनुवाद किया है।
अग्रवाल जी दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय के अध्यक्ष भी रहे तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भारती विश्वविद्यालय में पुरातन एवं प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष भी रहें है।
माता का निवास लखनऊ में होने के कारण इनका बचपन यहीं व्यतीत हुआ। माता-पिता की छत्र-छाया में रहकर अपनी शिक्षा भी आपने यहीं प्राप्त की लखनऊ विश्वविद्यालय से 1929 में एम• ए• करने के पश्चात् 1940 तक मथुरा पुरातत्व संग्रहालय के अध्यक्ष रहे। 1941 में पी• एच• डी• तथा 1946 में डी• एल• एड• की उपाधि प्राप्त की।
1946 से 1951 तक भारतीय पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष रहे। 1951 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के काॅलेज ऑफ इंडोलाॅजी (भारती महाविद्यालय) में प्रोफेसर का पद सुशोभित किया। सन् 1952 में लखनऊ विश्वविद्यालय में राधाकुमुद मुखर्जी व्याख्यान निधि की ओर से व्याख्याता नियुक्त हुए। वे भारतीय मुद्रापरिषद् (नागपुर), भारतीय संग्रहालय परिषद् (पटना), ऑल इंडिया ओरिएंटल काँग्रेस, फाइन आर्ट सेक्शन (बंबई) आदि संस्थाओं के सभापति भी रहे।