जी सुंदर रेड्डी

 
प्रो जी सुन्दर रेड्डी
निबन्धकार, आलोचक
जन्म

10 अप्रैल 1919 ई•

जन्म स्थान

आन्ध्र प्रदेश

मृत्यु

30 मार्च 2005 ई•

प्रो• जी• सुन्दर रेड्डी हिन्दी साहित्य जगत के उच्च कोटि के विचारक, समालोचक एवं निबन्धकार हैं। इनकी रचनाओं में विचारों की परिपक्वता, तथ्यों की सटीक व्याख्या एवं विषय सम्बन्धी स्पष्टता दिखाई देती है। इसमें सन्देह नहीं कि हिन्दी भाषी क्षेत्र से न होते हुए भी इन्होंने हिन्दी भाषा के प्रति अपनी जिस निष्ठा व अटूट साधना का परिचय दिया है, वह अत्यन्त प्रेरणास्पद है।

शिक्षा

इनकी आरम्भिक शिक्षा संस्कृत एवं तेलगु भाषा मे हुई व उच्च शिक्षा हिंदी में। श्रेष्ठ विचारक, समालोचक एवं उत्कृष्ट निबंधकार प्रो• जी• सुन्दर रेड्डी लगभग 30 वर्षो तक आंध्र विश्वविद्यालय मे हिंदी विभाग के अध्यक्ष रहे। इन्होने हिंदी और तेलगु साहित्य के तुलनात्मक अध्ययन पर पर्याप्त काम किया।

रचनाएं
  • साहित्य और समाज
  • मेरे विचार
  • वैचारिकी, शोध और बोध
  • वेलुगु दारूल (तेलुगु भाषा में)
  • लैंग्वेज प्रॉब्लम इन इंडिया
  • हिंदी और तेलुगु : एक तुलनात्मक अध्ययन
  • दक्षिण की भाषाएं और उनका साहित्य