दीपावली क्यों मनाई जाती है?
दिवाली या दीपावली, रोशनी का त्योहार, सभी भारतीय त्योहारों में से सबसे प्रसिद्ध है। यह हिंदू माह कार्तिक (अक्टूबर नवंबर) की अमावस्या को पड़ता है। दीपावली का शाब्दिक अर्थ है ‘दीपकों की पंक्ति’ और जैसा कि यह लोकप्रिय है, दिवाली का अर्थ है ‘प्रकाश का त्योहार’! यह पूरे भारत में रोशनी, पटाखों, मिठाइयों और दावतों …