
बी ए कोर्स क्या है?
बीए (B.A.) का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Art’s) होता है यह पूरे 3 साल का कोर्स होता है. और इंटर आर्ट्स के बाद किया जाता है. इसे करने के लिए आपको इंटर पास होना चाहिए और बीए कोर्स (BA Course) एक एजुकेशन डिग्री (Graduation Degree) होती है. जो स्टूडेंट भी एक कर लेते हैं वो Graduate छात्र कहलाते हैं.
BA करने से क्या फायदा होता है?
B.A. करने के बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है। B.A. करने के बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है।
बीए क्यों किया जाता है?
ba डिग्री कोर्स के students के लिए कई सारे colleges उपलब्ध हैं, जो ba education प्रदान करते हैं। ba कोर्स का scope बहुत है ba कोर्स करने के बाद आप चाहे तो job के लिए भी apply कर सकते है। या फिर आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं और साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं।
बी ए में कौन सा सब्जेक्ट अच्छा होता है?
हिंदी साहित्य ( Hindi Literature)
अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
सामान्य हिंदी (Hindi General)
सामान्य अंग्रेजी (English General)
संस्कृत (Sanskrit)
इतिहास (History)
फिलॉसफी (Philosophy) यानी दर्शन
साइकोलॉजी (Psychology) यानी मनोविज्ञान
बीएससी या बीए में कौन बेहतर है?
BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
BA करने के बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है। BA करने के बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है।