BA Admission Fees Syllabus Scope Top 10 Colleges

BA बीए की फुल फॉर्म बैचलर आफ आर्ट्स है। बी• ए• स्नातक स्तर पर विद्यार्थियों के मध्य सबसे ज्यादा विख्यात कोर्स है। बी ए कई स्ट्रीम में किया जा सकता है, जैसे की हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल। कक्षा 12 पास करने के तुरंत बाद भारत को किया जा सकता है जिसमें 12वीं में काम से कम 50% अंक होने ही चाहिए। यह कोर्स आजकल कई तरीकों से किया जा सकता है जैसे की फुल टाइम, पार्ट टाइम, कॉरेस्पोंडेंस मोड। भारत में BA कोर्स को करने की फीस फीस कम से कम 5000 और अधिक से अधिक 1 लाख कॉलेज के अनुसार हो सकती है।

BA कोर्स

BA कोर्स 3 साल का प्रोग्राम है, जोकि पार्ट टाइम, फुल टाइम और कॉरेस्पोंडेंस मोड में भी किया जा सकता है। यह कोर्स कई अन्य तरीके की स्किल, आकलन वह विशेष शिक्षा प्रदान करता है जिससे विद्यार्थी आगे चलकर अच्छी खासी समझ के साथ खूब ढेर सारे पैसे कमाते हैं। स्नातक करने के बाद, विद्यार्थी सिविल सर्विसेज के अलावा उच्चतम डिग्री मास्टर आफ आर्ट्स के साथ-साथ मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर सकता है। इसके कई फायदे हो सकते हैं और वह अपने जीवन में कई लाख रुपए कमा सकता है। विद्यार्थी जो B.A. करने के इच्छुक हैं वह नीचे दी गई टेबल से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

विशेषताविवरण
कोर्स का नाम बैचलर आफ आर्ट्स (BA)
डिग्री स्नातक
अहर्ता कक्षा 12 पास 50%
प्रवेश परीक्षाDUET, PUBDET, IPU CET, BHU UET, JNUEE etc.
फीस5,000 to 50,000
उच्चतम जॉबReseecher, Assistant professor, Sociologist, Psychologist, Professor, Generalist etc.
औसत सैलरी3 लाख से 4 लाख
Top CollegeHindu College, Madras Christian College, Lady Shri Ram College for women etc.
BA

BA में Admission की आवश्यक अर्हता

इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट से गुजरना होता है जिसके अनुसार उनकी विद्यालय में सीट निर्धारित होती है। कई कई विद्यालयों में कक्षा 12 के अंकों से ही प्रवेश मिल जाता है तो कहीं-कहीं प्रवेश परीक्षा कराकर एक कट ऑफ निर्धारित कर देते हैं जिनके भी नंबर कट ऑफ से ज्यादा होते हैं उनको B.A. में एडमिशन दे दिया जाता है। एक विद्यार्थी जो B.A. करना चाहता है उसकी निम्न योग्यताएं होनी चाहिए –

  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास कर चुका हो।
  • कुछ कॉलेज यह भी निर्धारित कर देते हैं की कक्षा 12 में काम से कम 50% होने ही चाहिए तभी एजुकेशन मिलेगा।
  • एडमिशन के समय कुछ कॉलेजों में जातिगत आरक्षण भी चलता है जो की अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग आरक्षण प्रदान किया जाता है।

BA vs B.A. Hons

यह दोनों ही कोर्स 3 साल के हैं जिनमें काफी कुछ अंतर है। बी ए आनर्स किसी एक विषय में विशेषता के साथ कोर्स किया जाता है, जबकि BA में कई विषयों की अलग अलग विशेषताएं होती हैं। यदि आप केवल किसी एक ही विषय पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहते हो तो आपको बीए आनर्स की ओर जाना चाहिए। बीए ऑनर्स करने के लिए आपको ऐसे कॉलेजों की तलाश करनी पड़ेगी जहां यह कोर्स कराया जाता हो।

  • BA राजनीति शास्त्र – बीए ऑनर्स के प्रोग्राम में यदि राजनीति के क्षेत्र में गहन अध्ययन करना हो जैसे की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों को समझना हो तो विद्यार्थी की रुचि बीए राजनीति शास्त्र में होनी चाहिए।
  • B.A. समाजशास्त्र – समाजशास्त्र से बीए विद्यार्थी को समाज के बारे में बहुत अधिक गहराई में सीखने को मिलता है जिसमें की सामाजिक विघटन, सामाजिक वार्तालाप, समाज के प्रकार और उनके कल्चर।
  • BA इतिहास – 3 साल के बी ए के इतिहास के कोर्स में प्राचीन मानव सभ्यता से लेकर आज तक के इतिहास का अध्ययन कराया जाता है। विषय में रुचि रखने वाले विद्यार्थी बीए ऑनर्स इन हिस्ट्री को अपनी पहली पसंद के रूप में चुनते हैं।
  • बी ए अर्थशास्त्र – जो विद्यार्थी बैंक और अर्थव्यवस्था और बड़े-बड़े बिज़नेस के अर्थ मैनेजमेंट को समझना चाहते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो वह अर्थशास्त्र विषय से B.A. कोर्स करना पसंद करते हैं।
BAB.A. Hons.
यह 3 साल का प्रोग्राम है।किसी किसी कॉलेज में यह 3 साल का तो कहीं 4 साल का होता है।
इसमें कोई विषय स्पेशलिटी नहीं होती है।यह किसी एक विषय में स्पेशलिटी प्रदान करता है
BA करने के लिए कई विषयों का चयन करना पड़ता है।बीए Hons. करने में सिर्फ और सिर्फ एक ही विषय में महारत हासिल करनी होती है।
बीए

BA के प्रकार

बी ए तीन प्रकार से किया जा सकता है फुल टाइम ba, डिस्टेंस बीए और ऑनलाइन बीए। विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार इन तीनों में से किसी एक को चुनता है जिनकी फीस अलग-अलग होती है।

BA के प्रकारन्यूनतम अर्हताफीस
फुल टाइम बी एकक्षा 12 में काम से कम 50% अंक से अधिक होना चाहिए₹ 10000 से ₹ 90,000
डिस्टेंस बीएबोर्ड से कक्षा 12 की डिग्री होना अनिवार्य₹ 5000 से ₹ 90,000
ऑनलाइन बी एकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा पास ₹ 30000 से ₹ 1,20,000

BA विषय और उनके पाठयक्रम

B.A. हिंदी

आधुनिक हिंदी काव्यहिंदी कथा साहित्य
हिंदी शिक्षण विधिसंस्कृत
हिंदी की क्षेत्रीय भाषा और साहित्यकहानी

B.A. इतिहास

इतिहास

B.A. भूगोल

पर्यावरणीय अध्ययनसुदूर पूर्व एशिया का अध्ययन
बीए

B.A. राजव्यवस्था

भारत का राष्ट्रीय आंदोलनराजनीतिक सिद्धांत

B.A. समाजशास्त्र

समाजशास्त्र का परिचयभारत में समाज
भारतीय समाज मुद्दे एवं समस्याएंसामाजिक परिवर्तन एवं नियंत्रण

B.A. अर्थशास्त्र

भारतीय अर्थव्यवस्थाव्यष्टि अर्थशास्त्र

Top BA Colleges

Pvt. CollegeGovt. College
Amity University, NoidaMiranda House
Christ University, BangaloreHindu College
Loyola College, ChennaiPresidency College
Lovely Professional University, JalandharPSGR Krishnammal College for Women
Mount Carmel College, BangaloreSt. Xavier’s College
Shoolini University, SolanAtma Ram Santan Dharm College
Symbiosis College of Arts and Commerce, PuneLoyola College
Stella Maris College, ChennaiKirori Mal College
St. Xavier’s College, MumbaiLady Shri Ram College for Women
St. Joseph’s University, BangaloreHans Raj College

BA के लिए अच्छा कॉलेज कैसे चुने?

BA के लिए कॉलेज चुनने के लिए कई महत्वपूर्ण गुण होते हैं. यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  1. पूर्णता और मान्यता – सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपके चयनित कॉलेज का सम्मानणीय होना चाहिए और यह संबंधित शैक्षिक निकाय UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किया हो।
  2. कॉलेज का स्थान – कॉलेज का स्थान आपके लिए महत्वपूर्ण है। आपको उसकी स्थिति, मौसम, और जनसंख्या को मध्यम में रखने के बारे में सोचना होगा।
  3. पाठ्यक्रम और विषय – आपकी रुचियों और आदर्शों के अनुसार उपलब्ध पाठ्यक्रमों और विषयों का चयन करें। यह महत्वपूर्ण है कि आपके अध्ययन के क्षेत्र का कॉलेज उपलब्ध करता हो।
  4. शिक्षकों की गुणवत्ता – अच्छे शिक्षकों की गुणवत्ता कॉलेज के शिक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण है। उनके अध्ययन कौशल और अनुभव की जाँच करें।
  5. विशेष आवश्यकताएँ – अपनी विशेष आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के हिसाब से कॉलेज चुनें, जैसे कि वित्तीय सहायता, आवास, और सामाजिक जीवन।
  6. संगठन और साक्षरता – कॉलेज के संगठन और शिक्षा की स्थिति की जाँच करें, जैसे कि लाइब्रेरी, पुस्तकालय, और अन्य विभिन्न साधनाएँ।
  7. पूर्व स्तूडेंट समीक्षा – पूर्व स्तूडेंट्स से कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जो आपको उनके अनुभवों और परामर्श से विश्वास दिला सकते हैं।
  8. वित्तीय पृष्ठभूमि – कॉलेज की फीस और आपकी वित्तीय स्थिति के बीच संबंध देखें। वित्तीय सहायता और छात्र कर्ज के विकल्पों की जाँच करें।

कॉलेज चुनने में सावधानी और सोच-समझकर काम करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपके शिक्षा और पेशेवर जीवन के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

बीए करने के कारण

बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) करने के कई कारण हो सकते हैं, जो निम्नलिखित हो सकते हैं:

  1. विषय-विचार – बीए कार्यक्रम आपको विभिन्न कला, सामाजिक विज्ञान, और मानविकता से जुड़े विषयों में गहरे अध्ययन करने का मौका देता है। यह आपकी रुचि के हिसाब से विषय चुनने की स्वतंत्रता प्रदान करता है.
  2. सामाजिक समझ – इस कार्यक्रम के माध्यम से, आप समाज के विभिन्न पहलुओं को समझने का अवसर पाते हैं, जो आपको ग्लोबल सामाजिक मामलों के साथ सामाजिक समर्थन देने में मदद कर सकते हैं.
  3. शिक्षा के बाद के विकल्प – बीए का पाठ्यक्रम आपको अध्ययन के बाद कई विभिन्न पेशेवर विकल्पों की ओर आग्रहित कर सकता है, जैसे कि शिक्षा, मीडिया, संगठनों में काम, या योजनानुसार जारी अध्ययन।
  4. व्यक्तिगत विकास – बीए कार्यक्रम आपके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देता है, और आपकी विचारशीलता, सोचने की क्षमता, और सामाजिक ज्ञान को विकसित कर सकता है.
  5. रोजगार के अवसर – कई प्रभावशाली कॉम्पनियों और संगठनों में भी बीए के स्नातकों की आवश्यकता होती है, विशेषकर जिन्हें सामाजिक और मानविकता से जुड़े काम के लिए विशेषज्ञता होती है।

इन कारणों के साथ, बीए एक उपयोगी और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण डिग्री हो सकता है, विशेषकर जब आपकी रुचियां और लक्ष्यों के साथ मेल खाता है।

BA

BA से संबंधित पूछे गए प्रश्न

बी ए कोर्स क्या है?

बीए (B.A.) का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Art’s) होता है यह पूरे 3 साल का कोर्स होता है. और इंटर आर्ट्स के बाद किया जाता है. इसे करने के लिए आपको इंटर पास होना चाहिए और बीए कोर्स (BA Course) एक एजुकेशन डिग्री (Graduation Degree) होती है. जो स्टूडेंट भी एक कर लेते हैं वो Graduate छात्र कहलाते हैं.

BA करने से क्या फायदा होता है?

B.A. करने के बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है। B.A. करने के बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

बीए क्यों किया जाता है?

इस डिग्री कोर्स के students के लिए कई सारे colleges उपलब्ध हैं, जो ba education प्रदान करते हैं। बी ए कोर्स का scope बहुत है यह कोर्स करने के बाद आप चाहे तो job के लिए भी apply कर सकते है। या फिर आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं और साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं।

बी ए में कौन सा सब्जेक्ट अच्छा होता है?

हिंदी साहित्य ( Hindi Literature)
अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
सामान्य हिंदी (Hindi General)
सामान्य अंग्रेजी (English General)
संस्कृत (Sanskrit)
इतिहास (History)
फिलॉसफी (Philosophy) यानी दर्शन
साइकोलॉजी (Psychology) यानी मनोविज्ञान

बीएससी या बीए में कौन बेहतर है?

किसी व्यक्ति की सीखने की रुचि और अध्ययन के पाठ्यक्रम के आधार पर, बीए की डिग्री अक्सर अधिक विस्तृत मार्ग प्रदान करती है, जबकि बीएससी की डिग्री विशेष व्यवसायों में काम करने के इच्छुक छात्रों के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करती है।

BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

B.A. करने के बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है। बीए करने के बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

×