हिंदी विराम चिन्ह और सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

हिंदी विराम चिन्ह – विराम का अर्थ है, ठहराव या रुकना। जिस तरह हम काम करते समय बीच-बीच में रुकते और फिर आगे बढ़ते हैं वैसे ही लेखन में भी विराम की आवश्यकता होती है, अतः पाठक के मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए भाषा में विरामों का उपयोग आवश्यक है।

उदाहरण : मोहन पढ़ रहा है । (सामान्य सूचना)
उदाहरण : ताजमहल किसने बनवाया ? (प्रश्नवाचक)
उदाहरण : श्याम आया है ! (आश्चर्य का भाव)


हिंदी विराम चिन्ह

श्री कामता प्रसाद गुरु जी ने विराम चिन्हों को अंग्रेजी से लिया हुआ मानते हैं। वह पूर्ण विराम को छोड़ शेष सभी विराम चिन्हों को अंग्रेजी से संबंध करते हैं। श्री कामता प्रसाद गुरु ने हिंदी विराम चिन्ह 20 बताए हैं, यह है-

  1. अल्पविराम ( , )
  2. अर्धविराम ( ; )
  3. पूर्ण विराम ( । )
  4. प्रश्न चिन्ह ( ? )
  5. आश्चर्य चिन्ह या विस्मयादि चिन्ह ( ! )
  6. निर्देशक चिन्ह या संयोजक चिन्ह ( – )
  7. कोष्ठक ( ) { } [ ]
  8. अवतरण या उद्धरण चिन्ह ( ‘ ‘ )
  9. उप विराम ( : )
  10. विवरण चिन्ह ( :- )
  11. पुनरुक्ति सूचक चिन्ह ( ” ” )
  12. लाघव चिन्ह (० )
  13. लोप चिन्ह ( ….. , ****** )
  14. पाद चिन्ह ( – )
  15. दीर्घ उच्चारण चिन्ह ( ¡ )
  16. पाद बिंदु ( ÷ )
  17. हँस पद ( ^ )
  18. टीका सूचक ( *,+,+,2 )
  19. तुल्यता सूचक ( = )
  20. समाप्ति सूचक ( ____ )

हिंदी विराम चिन्ह प्रश्न उत्तर

  1. विराम का अर्थ है-

    ठहराव या रुकना

  2. श्री कामता प्रसाद जी के द्वारा विराम चिन्हों को कहां से लिया गया है?

    अंग्रेजी

  3. समानाधिकरण शब्दों के मध्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?

    अल्प विराम ( , ) जैसे- देश के प्रधानमंत्री , श्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश को बधाई दी।

  4. मिश्रित तथा संयुक्त वाक्य में विरोध का भाव प्रकट करने के लिए किस प्रेमचंद का प्रयोग किया जाता है?

    अर्द्धविराम

  5. पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है?

    वाक्य के अंत मे

  6. ‘कबीर वाणी के डिक्टेटर थे’ इस वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग हुआ है?

    उद्धरण चिन्ह

  7. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है।

    कोष्टक

  8. पादचिन्ह श्री कामता प्रसाद गुरु जी ने किस नाम से अभिहित किया है।

    रेखा

  9. ‘तुम कब आओगे’ इस वाक्य में कौन से उचित विराम का प्रयोग करना चाहिए?

    प्रश्नवाचक चिन्ह

  10. श्री कामता प्रसाद जी के अनुसार विराम चिन्हों की संख्या कितनी है।

    20

Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Siddhi
Siddhi
1 year ago

Thank you

Priya singh
Priya singh
1 year ago

Very ince info