शिक्षा निदेशक के कार्य

शिक्षा निदेशक के कुछ मुख्य कार्य निम्न है –

शिक्षा निदेशक के कार्य
शिक्षा निदेशक के कार्य
  1. शिक्षा निदेशक संपूर्ण राज्य में शिक्षा प्रशासन के प्रति उत्तरदाई होता है।
  2. वाह शिक्षामंत्री को शैक्षिक एवं प्रशासनिक विषयों में सलाह देता है।
  3. राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों की कार्यकारिणी परिषद का वह पदेन सदस्य होता है। इस प्रकार वह विश्वविद्यालयों पर नियंत्रण भी रखता है।
  4. राज्य में शिक्षा विस्तार संबंधी योजनाओं का वह निर्माण करता है।
  5. शासकीय विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति और स्थानांतरण का कार्य शिक्षा निदेशक ही संयुक्त शिक्षा निदेशकों की सहायता से करता है।
  6. राज्य के समस्त शिक्षा कार्यक्रमों में समन्वय की स्थापना वह करता है।
  7. वह विद्यालयों को मान्यता प्रदान करता है तथा उसके लिए सहायता अनुदान की व्यवस्था करता है।
  8. वह सहायता प्राप्त संस्थाओं को वार्षिक अनुरक्षण अनुदान देता है।
  9. निदेशक बालक तथा बालिकाओं की सहायता प्राप्त संस्थाओं को बजट में व्यवस्थित सामान्य नियत धनराशियों में से भवन तथा सज्जा अनुदान वितरित करता है।
  10. वह बालिकाओं के अशासकीय प्रशिक्षण विद्यालयों में वर्तमान वृत्तिकाएं वितरित करता है।
  11. उसे मांटेसरी विद्यालयों को अनुदान वितरित करना पड़ता है।
  12. वह कार्यालय एवं निवास स्थान के रूप में प्रयोग के लिए पट्टे पर भवन लेता तथा उनका किराया स्वीकृत करता है।

दूरस्थ शिक्षा लक्षण

guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments