MGKVP BEd 4th Semester Syllabus, बीएड

बीएड

बीएड कोर्स को बैचलर ऑफ एजुकेशन कहा जाता है. जिसकी अवधि 2 वर्ष की होती है। साथ ही यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है और इस कोर्स को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है। शिक्षक बनने के लिए राज्य सरकार के द्वारा बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) का कोर्स संचालित किया जाता है, जो अभ्यर्थी शिक्षक बनने के इच्छुक है, वह इस कोर्स के माध्यम से शिक्षक बन सकते है। समय- समय पर नेशनल कौंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के द्वारा इस पाठ्यक्रम के लिए दिशा- निर्देश में परिवर्तन किया जाता है, जिसके अनुरूप इसके पाठ्यक्रम और अवधि में परिवर्तन होता रहता है।

बीएड

बीएड का फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ एजुकेशन। हिंदी में इसका मतलब है शिक्षा में स्नातक यानी पढ़ाई में ग्रेजुएशन करना। यह दो साल की एक स्नातक कोर्स है। जिसमे अभ्यर्थियों की यह सिखाया जाता है कि बच्चों को कितने सरल उपाय से शिक्षा प्रदान की जाती है, कितने आसान तरीके बच्चों को समझाना चाहिए।

यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बीएड कोर्स करना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि बीएड कोर्स शिक्षक बनने के लिए काफी लोकप्रिय कोर्स है और साथ ही साथ एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स भी है। जिसे करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, तभी आप बीएड कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीएड

बीएड के लिए योग्यता

बीएड कोर्स को करने के लिये राज्य सरकार और NCTE के द्वारा स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता निर्धारित की गयी है, आरक्षित श्रेणी के अभ्यथियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है। इसके अलावा B. Ed कोर्स में अप्लाई करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है या फिर आप चाहें तो किसी अन्य कॉलेज में बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए ही एडमिशन ले सकते है। इसलिए ध्यान रहे एडमिशन लेने से पहले आप कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी हाशिल कर ले।

बीएड कराने वाले संस्थान

S.N.बीएड कोर्स University के अनुसार
1.Chaudhary Charan Singh University (CCSU)
2.M.J.P. Rohilkhand University (MJPRU)
3.Veer Bahadur Singh Purvanchal University (VBSPU)
4.Dr Bhimrao Ambedkar University (DBRAU)
5.Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith (MGKVP)
6.Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University (DDUGU)
7.Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University (CSJMU)
8.Ram Manohar Lohiya University (RMLAU)
9.Jananayak Chandrashekhar University (JNCU) बीएड
10.Siddharth University (SUKSN)
11.Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University, Prayagraj (PRSU Prayagraj)
12.University of Lucknow

बीएड कोर्स की फीस

कॉलेज का प्रकारप्रथम वर्षद्वितीय वर्ष
सरकारी कॉलेजलगभग 15,000 रुपयेलगभग 12,000 रुपये
प्राइवेट कॉलेज51,250 रूपये30,000 रूपये
bed faq

B.Ed. से सम्बंधित अधिकतर पूछे गए प्रश्न

B.Ed. का फुल फार्म क्या है?

BEd का फुल फार्म Bachelor of Education है।

यह किस प्रकार का कोर्स है?

BEd एक स्नातक स्तर का कोर्स है। शिक्षाशास्त्र परास्नातक स्तर पर MEd में पढ़ी जाती है।

शिक्षाशास्त्र का अर्थ क्या होता है?

शिक्षण-कार्य की प्रक्रिया का विधिवत अध्ययन शिक्षाशास्त्र या शिक्षणशास्त्र (Pedagogy) कहलाता है। इसमें अध्यापन की शैली या नीतियों का अध्ययन किया जाता है।
– शिक्षक अध्यापन कार्य करता है तो वह इस बात का ध्यान रखता है कि अधिगमकर्ता को अधिक से अधिक समझ में आवे।

बीएड क्या है ?

बीएड एक कोर्स है, इसको करने से आप शिक्षक बनते हैं। यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तो आपको बीएड करना चाहिए। इसमें आपको पढ़ने के साथ-साथ पढ़ाने का मौका भी मिलता है।

शिक्षा शास्त्र का जनक कौन है?

शिक्षा शास्त्र के जनक स्वामी सहजानन्द थे।

क्या B.Ed. एक अच्छी डिग्री है?

जी बिलकुल, शिक्षा के स्तर के बढ़ने के साथ साथ B.Ed. की डिग्री और अधिक पॉप्युलर होती जा रही है।

What is the best job after BEd?

Apart from government jobs, candidates can also look for a good career in the private sector after completing the BEd course. Various private job options available after B. Ed are researcher, teacher, counselor, and many more.

B Ed करने से क्या लाभ होता है?

बी एड (B. Ed) करने के फायदे अनेक हैं-
बी. एड करने के बाद हमें शिक्षक बनने की योग्यता मिल जाती हैं।
बी. एड करने के बाद आप प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ा सकते हैं।
देश को शिक्षित बनाने एवं उसके उत्थान में योगदान देने के लिए।
अच्छे व्यावसायिक स्थल को प्राप्त करने के लिए।

मेरे पास ग्रेजुएशन में 50% नहीं है क्या मैं बी एड कर सकता हूँ?

इसके लिए आपको बीए की डिग्री हासिल करने के पश्चात् सामान्य बीएड डिग्री कोर्स करना चाहिए क्योंकि यह आवश्यक है। इसके पश्चात् ही आप बीएड विशेष शिक्षा का कोर्स कर सकेंगे।

What is a PGT teacher?

समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र में संबंध

Teachers with a postgraduate degree and TGT are referred to as PGTs (Postgraduate Trained Teachers) and are entitled to teach above 10th classes in school.

Is B Ed and degree the same?

A Bachelor of Education (B. Ed.) is an undergraduate professional degree that prepares students for work as a teacher in schools.

बीएड के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए?

बीएड करने के बाद आप सरकारी टीचर या प्राइवेट स्कूल मे टीचर बन सकते है। इसके लिए आपको जब सरकारी टीचर की vacancy निकलती है तब अप्लाई करना होगा, साथ ही आप को CTET “क्वालिफाइड” होना बहुत जरुरी है, और सरकार के नियम अनुसार 2020 के बाद किसी भी स्कूल या कॉलेज मे बिना BEd किए हुए कोई टीचर का काम नही करेगा।

12 वीं के बाद क्या कोई व्यक्ति बीएड कर सकता है?

सबसे पहले, छात्र 12 वीं कक्षा के तुरंत बाद बी.एड पाठ्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकते। बी.एड कोर्स के लिए पात्र बनने के लिए उन्हें संबंधित विषयों में स्नातक पूरा करने की आवश्यकता है।

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

woman in black and white floral dress beside woman in red dress

लड़कियों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज
फैशन डिजाइनिंग
इंटीरियर डिजाइनिंग
कंटेंट मार्केटिंग
डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग
ग्राफ़िक डिजाइनिंग में डिप्लोमा
होम साइंस में डिप्लोमा
कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा